पति-पत्नी और बेटे ने मिलकर भतीजे और उसकी पत्नी की कर दी हत्या।


टीकमगढ़ - जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दंपती की हत्या होने की सूचना ग्रामीणों को लगते ही सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पलेरा थाना क्षेत्र के सेपुरा गांव के रहने वाले बाबूलाल तिवारी का विवाद अपने भतीजे दिनेश तिवारी से जमीन को लेकर चल रहा था। खाली पड़ी जमीन पर दोनों अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे आरोपित बाबूलाल तिवारी, पत्नी विमला तिवारी और बेटे ऋषि तिवारी के साथ खेत पर पहुंचा। जहां पर पहले से ही भतीजा दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी आशा तिवारी मौजूद थीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म