मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप ना मिलने को लेकर छात्रों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हमारा रिश्ता मामा से नहीं अगर लैपटॉप मिला नहीं
कोलारस- वर्ष 2018-19 के कक्षा 12 के प्रतिभाशाली मेधावी छात्रों को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाने को लेकर कोलारस के एक दर्जन से ऊपर मेधावी छात्रों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है कि वर्ष 2018-2019 के मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिया जाए तथा लड़कियों के साथ लड़कों को भी 85 परसेंट अंक प्राप्त करने पर स्कूटी दी जाए, जिससे सभी छात्र कोरोना काल में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस योजना में प्रति वर्ष हायर सेकेंडरी परीक्षा 85% अंकों से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को लैपटॉप या 25000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है परंतु 2018 में कमलनाथ सरकार ने 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को इस योजना का लाभ देने की घोषणा की थी इसके साथ ही भाजपा ने भी अपने घोषणापत्र में छात्राओं को स्कूटी देने की बात कही थी लेकिन खेद है की वर्ष 2018-2019 के छात्रों को आज तक कोई लाभ नहीं मिला है, अतः हम मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि अपने भांजे एवं भांजियो कों 70% अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप या ₹25000 की धनराशि प्रदान करने की कृपा करें।
Tags
कोलारस