एक किसान की बेटी पूजा प्रजापति मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया अपने गांव का नाम रोशन
कोलारस-बदरवास- लुकवासा के ग्राम अनंतपुर में कु:पूजा प्रजापति पुत्री पवन प्रजापति मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोशन किया साथी अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है पूजा प्रजापति कक्षा 12वीं एग्रीकल्चर में 500/448 अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोशन किया साथ ही गांव वालों ने पूजा की उज्जवल भविष्य की कामना की है और शुभकामना दी है शुभकामना देने वाले सलोनी, अनुराधा, मुस्कान, खुशबू, पूनम, निशा, प्रीति, संध्या, धर्मेन्द्र, विनोद, अभिषेक, रामकुमार, नीरज, कान्हा, नमन सरपंच, चंद्रेश रघुवंशी, किशन सिंह रघुवंशी, रणवीर सिंह रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी आदि।
Tags
लुकवासा