शिवपुरी जिले में गुरुवार को निकले 6 कोरोना संक्रमित
कोलारस - शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, गुरुवार को निकले 6 कोरोना संक्रमित मिले है। शिवपुरी जिले में बीती रोज बुधवार को भी 2 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 288 हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शिवपुरी जिले मे निकले 6 कोरोना संक्रमित 3 इंदिरा कॉलोनी, 1 बामोरकला, 1 कमलागंज, 1 द्वारकापुरी इनकी जानकारी इस प्रकार निर्मला खटीक/जयसिंह कमलागंज, संजय जैन/कुंजनलाल बामौरकलां, नंदनी/राजेंद्र रावत इंद्रा कॉलोनी, मान्यता/राजेंद्र रावत इंद्रा कॉलीनी, नंदनी/संजय इंद्रा कॉलोनी, उमेश कुमार/एनपी भटनागर द्वारिकापुरी आदि है।
Tags
कोलारस