बदरवास में जमात कनैक्सन के चलते एक ही परिवार के 7 सदस्यों को कोरोना संक्रमित, बदरवास के 9 को जोडकर परगने में शनिवार को निकले 10
कोलारस - कोलारस परगने में शनिवार को कोलारस से एक तथा बदरवास नगर से शनिवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज निकले बदरवास में जो 9 कोरोना संक्रमित निकले उनमें से एक युवक जोकि मदशे एवं जमात में जाता था। जहां से कोरोना संक्रमित होने के कारण उस युवक के द्वारा उसके परिवार के 6 सदस्यों को कोरोना संक्रमित करने की जानकारी प्राप्त हुई है। बदरवास के ही इन्द्रा कॉलोनी में निवास करने वाले युवक एवं उसके परिजनों के द्वारा मदर्शे में जाने के कारण उसके परिवार के 7 सदस्यों के आलावा उसके पडोस में निवास करने वाले 3 अन्य पडोसियों को भी कोरोना संक्रमण निकला इस प्रकार मदर्शे से लौटे एक युवक के कारण उसके परिवार के 7 सदस्यों को मिलाकर उसी के मौहल्ले में 10 लोग कोरोना संक्रमित निकले जिनमें एक युवक जो कोरोना संक्रमित हुआ था। उसके अलावा उसके परिवार के 6 सदस्यों तथा 3 पडोसियों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई। इस प्रकार शनिवार को कोलारस में एक कोरोना संक्रमित मरीज सहित परगने में 10 कोरोना संक्रमित तथा जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 तक जा पहुंचा।1-जनपद नरवर 1-टीवी टावर रोड 1-इंद्रा कॉलोनी 11-फतेहपुर 1-मीट मार्किट 1-पुलिस लाइन 1-महल कॉलोनी 3-लोहरपुरा, 1-भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा 1-अमोलपटा 1 भेडोंन 1-काफर, 1 लालकोठी पोहरी, 9 बदरबास, 1-कृष्ण पुरम कॉलोनी, 1- धर्मशाला रोड, 1- पिछोर, 1-फतेहपुर, 2-शांति नगर, 4-पुरानी शिवपुरी, 1- सिद्धेश्वर कॉलोनी, 1-फिजिकल, 1-40 नंबर कोठी, 1-जवाहर कॉलोनी, 1-कोलकाता, 7- छोटा लोहरपुरा, 3-सजंय कालोनी आदि अन्य शामिल है।