सबाल पूछ रहे है करैरा, पोहरी के मध्यम वर्गीय मतदाता केन्द्र के बीस लाख करोड़ में से बीस रूपये भी नहीं मिले
शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रचार रविवार की शाम 5 बजे समाप्त हो जायेगा और मंगलवार को करैरा एवं पोहरी क्षेत्र के मतदाता आगामी तीन वर्ष के लिये अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेंगे बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के अनेक नेता मतदाताओं के बीच पहंुचकर कांग्रेस से आयतित उम्मीदवारों के लिये वोट मांग रहे है। इस बीच लोगो की समस्याओं से लेकर अनेक घोषणाये करके मतदाताओं के भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी शासकीय मशीनरी से लेकर धनबल के नाम पर निम्न वर्ग के मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप भी लगा रहे है। इस बीच मध्यम वर्गीय परिवारों का भाजपा से सबाल हैं। कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल से बचने के लिये सभी लोगो को आर्थिक मदद के रूप में बीस लाख करोड़ की घोषणा की थी। जिसमें से मध्यम वर्गीय परिवार जोकि छोटा व्यापार यानि की दुकानदारी या प्राईवेट नौकरी करके अपना घर चलाते है। वह कोरोना काल में व्यापार बंद होने तथा उसके बाद बाजार में मंदी बाढ़ा के चलते मध्यम वर्गीय बूरी तरह घुन की तरह कोरोना काल में पीस चुका है। उन लोगो का भाजपा के उम्मीदवारों से लेकर आला नेताओं से सबाल है। कि कोरोना काल में पीसा मध्यम वर्गीय परिवार को केन्द्र की घोषणा के अनुसार बीस लाख करोड़ में से बीस रूपये भी नसीव नहीं हुये। आखिर केन्द्र की घोषणा का लाभ कोरोना काल में भी नहीं मिला फिर केन्द्र की घोषणा का क्या मतलब यही सबाल चर्चा के दौरान करैरा एवं पोहरी के मतदाताओं ने प्रचार में पहुंचे भाजपा नेताओं से पूछे।
Tags
शिवपुरी