पोहरी से शुक्ला को उम्मीदवार बनाने का लाभ करैरा के प्रागी लाल को ब्राह्राणों के प्रचार में खुलकर आने के रूप में मिला

 


पोहरी से शुक्ला को उम्मीदवार बनाने का लाभ करैरा के प्रागी लाल को ब्राह्राणों के प्रचार में खुलकर आने के रूप में मिला

कोलारस - जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा हरिवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाये जाने का लाभ करैरा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव को मिलता हुआ दिखाई दिया। जब कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करैरा से लेकर नरवर के मंगरौनी सहित करैरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ब्राह्राण समाज के लोग करैरा से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव के पक्ष में वोट मांगने जा रहे है। पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाये जाने, भाजपा उम्मीदवार द्वारा रेत के करोवार में दखल देने तथा भाजपाईयों के सायलेंट रहने या भीतरघात करने के कारण भाजपा से जुडे लोगो तथा ब्राह्राण समाज के लोगो द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने से करैरा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अब आमने सामने यानि की भाजपा एवं कांग्रेस के बीच न होकर महल समर्थक तथा विरोधी के रूप में दिखाई दे रहा है। चुनाव में ऊट किस करवट बैठेगा। यह कह पाना अभी जल्द बाजी होगा। किन्तु इतना अवश्य तय है। कि पोहरी की तरह करैरा में भी मूल भाजपाईयों के शांत बैठने तथा कई भाजपा उम्मीदवारों के लाईन से भार होने के कारण भाजपा की अंदर से भीतरघात की बू अवश्य आ रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म