मकान मालकिन ने की शिकायत लाल साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका मिला अविवाहित बाबू
कोलारस - कोलारस नगर में जेल के पीछे रैल्वे की सीमा का पोल जिस पर महिला की साड़ी जोकि पोल पर रखी हुई थी। जिससे बाबू परिहार निवासी टीला हाल निवासी इन्द्रा काॅलोनी कोलारस उम्र करीब 49 वर्ष की संदिग्ध मौत होने की जानकारी जेल काॅलोनी की महिलायें जब रविवार की सुबह शौच के लिये गई। तो उन्हें रैल्वे की सीमा चिन्ह के रूप में खड़े पोल पर एक लाल साड़ी रखी हुई दिखाई दी तथा नीचे की ओर एक व्यक्ति दिखाई दिया। महिलाओं की सूचना पर मौहल्ले के लोग तथा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची दरासल बाबू परिहार निवासी ग्राम टीला जोकि रामरतन जाटव के मकान में किराये से रहता था। बाबू परिहार का विवाह नहीं हुआ था। अपने हिस्से की जमीन बेचकर वह कोलारस के इन्द्रा काॅलोनी में रामरतन जाटव के मकान में किराये से रह रहा था। मौहल्ले के लोगो का कहना है। कि बाबू परिहार एवं मकान मालिक रामरतन जाटव के बीच लेेनदेेन को लेकर कई बार बाद-बिवाद हुये है। जिसको लेकर बिगत दिवस रामरतन जाटव की पत्नि शिमला जाटव उम्र करीब 29 वर्ष के द्वारा कोलारस पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। जिसके चलते बाबू परिहार बीते कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहा था। बाबू परिहार का विवाह नहीं हुआ था और जिस रैल्वे के खम्बे के पास बाबू परिहार का शव मिला उसकी ऊचाई भी बहुत कम थी। आखिर बाबू परिहार के शव के पास महिला की साड़ी कहां से आई तथा जिस रैल्वे के सीमा पोल की ऊचाई एक व्यक्ति के बराबर थी। क्या उस पर मृतक फांसी लगा सकता है। इसके अलावा मकान मालिक से लेनदेन, मकान मालकिन द्वारा पुलिस शिकायत से लेकर महिला की साड़ी तथा मकान मालिक के घटना स्थल पर न पहंुचने जैसे विभिन्न पहलूओं पर थाना प्रभारी ने स्वयं घटना स्थल पर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।