कोलारस नगर में बुधवार को सुबह तीन घण्टें की रहेंगी विद्युत कटौती

कोलारस नगर में बुधवार को सुबह तीन घण्टें की रहेंगी विद्युत कटौती

कोलारस - कोलारस नगर में 30 दिसम्बर को रहेगी 03 घण्टें की लाईट कटौती। जानकारी के अनुसार शहर कनिष्ठ यंत्री एसपी जैन के निर्देश अनुसार 33केभी लाइन का आवश्यक मेनटिनेंस होने के कारण दिनांक 30 दिसम्बर को सुवह 9 वजे से 12 वजे तक संपूर्ण कोलारस शहर की विधुत(लाइट) बंद रहेगी। असुविधा के लिये खेःद है। इसी के साथ शिवपुरी जिले के अन्य स्थानों पर भी रहेंगी। विधुत प्रभाव की लाईट कटौती।

बुधवार को इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 

शिवपुरी - शिवपुरी 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी, कत्थामिल, आर.के.पुरम फीडर तथा 33 के.व्ही. सुभाषपुरा फीडर पर 30 दिसम्बर को आवश्यक रख-रखाव के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी एवं 11 के.व्ही.आर.के.पुरम फीडर के बंद रहने से प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पीएसक्यू लाईन, आर.के.पुरम, शांतिनगर, मोहनी सागर, खिन्नी नाके के आसपास का क्षेत्र, 11 के.व्ही.कत्थामिल के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक कत्थामिल, तुलसी कालोनी, नोहरी बछोरा क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागड एवं सतनबाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म