कोलारस के पास आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में भिड़ंत

कोलारस के पास आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में भिड़ंत

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी पहलवान पुत्र नकटू जाटव निवासी ग्राम रामपुर सोमवार को शाम 5 बजे अपने घर बैठा था। तभी पास में रहने वाला हरीशंकर कुशवाह फरियादी के घर पहुंच गया और गाली देने लगा। जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपित युवक ने फरियादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। रात को थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म