कोलारस नगर में बुधवार को सुबह तीन घण्टें की होगी विद्युत कटौती
कोलारस - कोलारस नगर में 30 दिसम्बर को रहेगी 03 घण्टें की लाईट कटौती। जानकारी के अनुसार शहर कनिष्ठ यंत्री एसपी जैन के निर्देश अनुसार 33केभी लाइन का आवश्यक मेनटिनेंस होने के कारण दिनांक 30 दिसम्बर को सुवह 9 वजे से 12 वजे तक संपूर्ण कोलारस शहर की विधुत(लाइट) बंद रहेगी। असुविधा के लिये खेःद है।
Tags
कोलारस