सड़क दुर्घटना के बाद कई लोगो ने मिलकर ट्रक चालक को पीटा, मामला दर्ज

 सड़क दुर्घटना के बाद कई लोगो ने मिलकर ट्रक चालक को पीटा, मामला दर्ज

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क एबी रोड बस स्टैंड सब्जी मंडी के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी विशाल पुत्र हाकिम सिंह राजपूत निवासी ग्राम सेसई सोमवार को अपने ट्रक को सब्जी मंडी के पास खड़ा करके घर खाना खाने के लिए चला गया। दोपहर 12.45 बजे जब वह खाना खाकर अपने ट्रक को झांसी लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसका ट्रक थोड़ा टकरा गया। इसी बात को लेकर ट्रैक्टर में सवार रंजीत सिख, अंग्रेज सिख, भगवान सिंह सिख और हरपाल सिंह सिख गाली देने लगे। जब फरियादी ने उनका विरोध किया तो चारों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी निर्मल पुत्र मेजर सिंह सिख निवासी बांसखेड़ी ने बताया कि वह अपना ट्रैक्टर लेकर टैंट हाउस का सामान लेने जा रहे थे। तभी सब्जी मंडी के पास पहुंचते ही ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को कट मार दिया। जब मैंने ट्रक सही ढंग से चलाने की बात कही तो वह गाली देने लगा। जब मैंने विरोध किया तो आरोपी ट्रक चालक और उसके भाई ने फरियादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दोपहर में थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म