बाइक से गिरने के कारण कोलारस के खतौरा के पास महिला की मौत

 बाइक से गिरने के कारण कोलारस के खतौरा के पास महिला की मौत 

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा निवासी महिला अपने पति व बेटी के साथ ग्राम पीरौंठ में दस्टौन के लिये बाइस से जा रही थी। तभी रास्ते में गड्डा आने के कारण बाइक से सड़क पर गिरी और उपचार के दौरान मौत। जानकारी के अनुसार मामा के लड़के के दस्टौन में पति व बेटी के संग बाइक से जा रही महिला गड्‌ढे की वजह से सड़क पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक धुन्नो बाई पत्नी सुनील कुशवाह निवासी खतौरा अपने पति व बेटी के संग सोमवार की शाम 6.30 बजे पीरौंठ गांव अपने मामा के यहां डष्ठौन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। खतौरा से दो किमी आगे चलने पर गड्ढे की वजह से धुन्नो बाई बाइक से गिर गई। सिर में चोट लगने पर जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। रात में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म