पूर्व मंत्री पूरन सिंह की पौत्र बधु को गोल्ड मेडल मिलने पर बधाई
कोलारस - पूर्व शिक्षा मंत्री और कोलारस विधायक रहे स्व. पूरन सिंह बेडिया की पौत्र वधु डॉ कीर्ती पत्नी अनिरुद्ध प्रताप सिंह (राजू) ने छत्तीसगढ़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्व विद्यालय से बीएचएमएस की पढ़ाई पूरी की है। अपनी डिग्री के दौरान उन्होंने चारों साल टॉप किया, जिसके चलते आज उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। यहां बताना होगा कि हाल ही में जनवरी के प्रथम सप्ताह में घोषित हुई मप्र राज्य की आयुष (होम्योपैथी)पीजी काउंसलिंग 2020 की सूची में भी डॉ कीर्ती ने मप्र में छठवां जबकि ऑल इंडिया में सूची में 284वां स्थान हासिल किया है। डॉ कीर्ती ने 95.86 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कोलारस के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वगीय पूरन सिंह बेडिया की पौत्र वधु को बीएचएमएस में टाॅप करने पर गोल्ड मेडल मिलने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में संजय वेचैन पत्रकार, हरीश भार्गव प्रधान संपादक, अजय राज सक्सैना पत्रकार, राजू यादव पत्रकार, देवेन्द्र समाधिया पत्रकार, केदार गोलिया पत्रकार, शीलकुमार यादव पत्रकार, विशोक व्यास पत्रकार, संजय शर्मा पत्रकार, हार्दिक गुप्ता पत्रकार, रोहित माहुने पत्रकार, शाकिर खान पत्रकार, अनंत सिंह जाट पत्रकार, दीपक वत्स पत्रकार, ध्रुव यादव पत्रकार, जयकुमार झा पत्रकार, रोहित वैष्णव पत्रकार, अभिजीत काले सहित अनेक लोगो ने डाॅ. कीर्ति को गोल्ड मेडल मिलने पर बधाई दी है।
Tags
कोलारस