हाई कोर्ट जज श्री गुप्ता जी के कोलारस आगमन पर रिस्तेदारों ने किया भाववीना स्वागत

 हाई कोर्ट जज श्री गुप्ता जी के कोलारस आगमन पर रिस्तेदारों ने किया भाववीना स्वागत

कोलारस - माननीय हाईकोर्ट जज जबलपुर कोलारस से होकर गुजरते समय अपने रिस्तेदार अनिल-सुनील गुप्ता विजरोनी वालो के निवास पर कुल समय के लिये रूके जहां कोलारस के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अभिभाषक एवं रिस्तेदारों ने माननीय न्यायधीश श्री जे.पी. गुप्ता जी से सौजन्य भेट की।  बुधवार की दोपहर अपने पैत्रिक निवास स्थान श्योपुर से जबलपुर जाने के दौरान माननीय हाई कोर्ट जज श्री गुप्ता जी अपने शिवपुरी एवं कोलारस के रिस्तेदारों से काफी लम्बे समय बाद मिलने के लिये आये जहां रिस्तेदारों ने माननीय हाई कोर्ट जज के आने की खुशी में उनका ह्रदय से स्वागत् किया इस बीच प्रशासनिक अधिकारी एवं अभिभाषकों को जैसे ही उनके आने की खबर मिली उनसे मिलने के लिये काफी लोग पहुंचे माननीय हाई कोर्ट जज कोलारस में करीब 6 घण्टे रूके। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म