कोलारस के वार्ड क्र. एक से पांच उम्मीदवारों ने चुनाव किया जनसम्पर्क प्रारम्भ

कोलारस के वार्ड क्र. एक से पांच उम्मीदवारों ने चुनाव किया जनसम्पर्क  प्रारम्भ

कोलारस - कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 जोकि पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित है। वार्ड पार्षद का चुनाव भले ही लोग छोटा चुनाव मानते हों किन्तु वार्ड पार्षद का चुनाव सबसे कठिन होता है। क्योंकि इसमें एक - एक वोट के लिये उम्मीदवार को घर - घर पहुंचना पड़ता है। इस चुनाव में उम्मीदवार को सबसे ज्यादा मेहनत के साथ प्रत्येक मतदाता चुनाव से पूर्व अपनी बात उम्मीदवार तक आसानी से पहुंचा देता है। जबकि अन्य चुनावों में उम्मीदवार कई मतदाताओं की चुनाव हो जाने के बाद तक शक्ल भी नहीं देख पाते कुल मिलाकर कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 के लिये मतदान चुनाव की घोषणा यानि की आगामी दो माह के अंदर होने की संभावना है। किन्तु कोलारस सहित प्रदेश के सभी चुनाव लडने वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने से पूर्व 03 मार्च को होने वाली मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व से जनसम्पर्क करते हुये चुनावी मोड़ में नजर आने लगे है। 


कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से भाजपा से टिकिट की मांग करने वालों में दीपक लोेधी का नाम निकलकर सामने आया है। दीपक लोधी जनसम्पर्क में जुट गये है। दीपक लोधी को विश्वास है। कि पार्टी में कई वर्षो से कार्य करने के चलते पार्षद पद का टिकिट मिलने के साथ पूर्व मंडी कर्मचारी एवं दीपक लोधी के पिता कालूराम लोधी के व्यवहार एवं मिलनसार छवि के साथ - साथ समाजिक एवं भाजपा से जुड़ लोगो के मत के सहारे चुनावी मैदान में जीतने का भरोसा दीपक लोधी को दिखाई दे रहा है। 

कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से भाजपा से टिकिट की मांग करने वालों में वलवीर निवौरिया यह सिंधिया समर्थक माने जाते है। भाजपा में इनको ज्यादा समय नहीं हुआ है। किन्तु इनको अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर इतना भरोसा है । कि वर्षो से सिंधिया के साथ रहने एवं जगतपुर में कई वर्षो दुकान चलाने के साथ लोगो की मदद करने के चलते भाजपा से टिकिट मिलने पर इन्हें अपनी जीत का भरोसा है। 

कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से भाजपा से टिकिट की मांग करने वालों में राजेन्द्र धाकड़ भी वार्ड नं. 01 से भाजपा से टिकिट मांगने के साथ साथ चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। इनका कहना है कि वार्ड नं. 01 ही कोलारस नगर में एक मात्र ऐसा वार्ड है। जहां धाकड़ सामाज का वोट बैंक सबसे ज्यादा है। भाजपा नगर के सभी 15 वार्डो में सभी जाति के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारती है। तो धाकड़ को वार्ड नं. 01 से टिकिट मिलने एवं सामाजिक तथा पार्टी के साथ स्वयं के व्यवहार के दम पर चुनाव जीतने का पूर्ण भरोसा है । 

कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से कांग्रेस से टिकिट की मांग करने वालों में धनुआ सैन पूर्व मंडी डारेक्टर का कहना है। कि हमारा पूरा परिवार जन्म से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। धनुआ सैन अपने व्यवहार के चलते कोलारस वार्ड से मंडी डारेक्टर का चुनाव भी जीत चुके है। वार्ड नं. 01 पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित है। कांग्रेस पार्टी के साथ संपूर्ण सैन समाज को जोड़ने के लिये धनुआ सैन कांग्रेस पार्टी से टिकिट की मांग एवं जीत का दावा कर रहे है। 

कोलारस नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से कांग्रेस से टिकिट की मांग करने वालों में जितेन्द्र शिवहरे निर्विवाद छवि के धनी एवं कई माह से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में पीने के पानी की टंकी से लेकर मरीजों को खुली हबा में बैठने का स्थान तथा गरीब मरीजों की सेवा करने में शिवहरे कई माह से जुटे हुये है। अपने परिवार को जन्म से कांग्रेसी बताते हुये कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष से नजदीकी के कारण शिवहरे को पार्षद पद का टिकिट मिलने एवं समाज के साथ अन्य लोगो के दम पर चुनाव जीतने की पूर्ण दावेदारी व्यक्त की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म