लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 31 मार्च तक पोर्टल खुला रहेगा
शिवपुरी - शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में किन्हीं कारणों से उचजंेे पोर्टल पर एपलाई नहीं कर सके है उनके लिए 31 मार्च 2021 तक पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। जिले की सभी संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी उक्त पोर्टल पर समयावधि में एपलाई करें। यदि तकनीकि समस्या है तो विभागीय हैल्प डेस्क के ई-मेल helpdesk.tribal/mp.gov.in पर अवगत करा सकते है। उक्त तिथि के पष्चात कोई भी आवेदन एपलाई नहीं किया जा सकेगा।
FORM KE LIYE SAMPARK KARE - 7240821178
Tags
शिवपुरी