ग्राम वेंटरा में विधुत लाइन के तार टूटने से गेहूं की सफल में लगी आग, किसान का लाखों का नुकसान
कोलारस - कोलारस के ग्राम वेंटरा में विधुत लाइन के तार किसान के खेत में से निकली लाइन के अचानक तार टूटने से किसान की लाखों की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम वेंटरा में करीब 04 बजे के समय खेत में से निकली विधुत लाइन के तार टुटने से किसान की लाखों रूपये की गेहॅू की फसल जलकर राख हो गई।
किसान पुरूषोतम धाकड ने जानकारी देते हुये बताया कि मेरी 07 बीघा की गेहॅू कि फसल अचानक तार टुटने से जलकर राख हो गई। मेरी फसल खेत में कटी रखी थी। करीब 04 बजे मेरे खेत में से निकली विधुत लाइन का तार टुट गया जिससे मेरे खेत में रखी फसल जलकर राख हो गई । किसान ने कहा में एवं मेरा पूरा परिवार 04 माह से इस फसल का इंतजार कर रहे थे। मेरे परिवार की मेहनत पर पानी फिर गया और मेरा लाखों का नुकसान हो गया। आग बुझाने की कोशिश की जाती जब तक सारी फसल राख हो गई थी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड जब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसान एवं उसके पूरी परिवार का रो रो कर बुरा हाल ।