सुमित यादव दीगौध बालों ने किया सिंधिया का जोरदार भव्य स्वागत

सुमित यादव दीगौध बालों ने किया सिंधिया का जोरदार भव्य स्वागत

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास राज्य सभा सांसद बनने के बाद पहली बार शिवपुरी, गुना दौरे पर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा राज्य सभा सांसद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के बदरवास नगर आगमन पर जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत इसी बीच बदरवास की भाजपा युवा पीढ़ी के जुझारू नेता सुमित यादव सरपंच दीगौध बालों ने बदरवास बारई रोड़ पर अपने समर्थकों के साथ निज निवास के सामने महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का गर्मजोशी से आतिशबाजी कर फूलमालाओं से  किया भव्य स्वागत इसी अवसर पर उनके साथ जगदीश चौधरी, राजू यादव बांसखेड़ा, संजीव यादव दौलतपुर,दीपक शर्मा, नरेन्द्र ग्वाल,विजय शर्मा, नरेन्द्र जाट,सोनू बैरागी,ललित शर्मा, योगेश जाट,गोलू यादव, रंजीत दुवे,जग्गी बाबा, अरविन्द अवस्थी, गिर्राज गर्ग, अमरदीप शर्मा, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म