कोलारस- कोलारस के बैंक ऑफ इण्डिया के पीछे काफी लम्बे समय से निवास करने बाले भाजपा नेता एवं समाजसेवी भाई रामपाल लोधी जो कि योगाचार्य इन्द्रजीत लोधी के मामा भी थे। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव आये थे जिन्हे जिला चिकित्सालय के बाद मैडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती किया गया था। कोरोना वायरस से करीब 70 प्रतिशत संक्रमण फैल जाने के कारण मंगलवार को भाजपा नेता रामपाल लोधी ने शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली लोधी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गये है। बडे भाई भाजपा नेता सुरेन्द्र लोधी अपने अनुज भ्राता के निधन से काफी टूट चुके है। अपने परिजनो एवं रामपाल लोधी के एकलौते पुत्र के साथ मंगलवार को भाई रामपाल लोधी का अंतिम संस्कार कोरोना गाईड लाईन के नियमानुसार किया गया। साखनौर से लेकर कोलारस तक अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने बाले भाई रामपाल लोधी भले ही वायरस के चलते हमसे दूर हमेंशा के लिए क्यो न चले गये हो किन्तु उनकी यादें हमारे दिल में हमेशा रहेगीं ऐसे हर दिल अजीज भाई रामपाल लोधी को पुष्पांजली अर्पित करते हैः- हरीश भार्गव कोलारस, राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलारस, ओमप्रकाश गोयल, मनोज भार्गव, संजय श्रीवास्तव, केशव शर्मा सहित अनेक कोलारस एवं साखनौर सहित समाज एवं भाजपा के लोगो ने भाजपा नेता लोधी के निधन पर शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है।