कोलारस-कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. विवेक शर्मा जो कि बर्तमान में कोरोना पॉजिटिव होते हुये हॉम कॉरन्टाईन है। इस समय कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के दो चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव निकले है जिनमें डॉ. विवेक शर्मा के साथ डॉ. तपिश शिवहरे भी कोरोना पॉजिटिव है कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी इस महामारी के बीच एक मात्र चिकित्सक डॉ. आनंद जैन के कांधो पर है। डॉ. विवेक शर्मा हॉम कॉरन्टाईन के बीच कोरोना पॉजिटिव आने बाले मरीजो से लेकर आम मरीज जो कि अपने घरो पर दवाओ के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं ऐसे लोग जिनका ऑक्सीजन लेविल 94 से कम आता है वह ऑक्सीजन लेने की जगह साधारण स्थिति में एक्ससाईज के माध्यम से भी अपना ऑक्सीजन लेविल मैन्टेन कर सकते है उसके लिए कोलारस के स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक विवेक शर्मा ने स्वदेशी जागरण मंच मध्य प्रदेश के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में लोगो को बताया कि जिन लोगो को सांस लेने में तकलीप है या जिनका ऑक्सीजन लेविल कम आ रहा है ऐसे साधरण मरीजो को घवराने या स्वास्थ्य केन्द्रो में जाकर लुटने पिटने की आवश्यकता नही है वह कुछ आसान व्यायाम करके भी ऑक्सीजन लेविल कर सकते है। उसके लिए डॉ. विवेक शर्मा ने स्वदेशी जागरण मंच के नाम से यूटूव पर अपना वीडियो संदेश जारी करने के साथ-साथ हॉम क्वारंटाईन के पीरेट में लोगो को मोबाईल पर ही स्वास्थ्य के संबंध में हर तरह की मदद करने का आश्वासन का वीडियो जारी कर दिया है। https://youtu.be/piHDBAt_wBk