जो सैल्समैन गरीब का राशन खायेगा उस पर प्रशासन करेंगा एफआईआर की कार्यवाही - विधायक रघुवंशी

जो सैल्समैन गरीब का राशन खायेगा उस पर प्रशासन करेंगा एफआईआर की कार्यवाही - विधायक रघुवंशी 

कोलारस - कोलारस विधायक रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों को पूरा खादयान नहीं दिया जाता है इस बारे में बार-बार कंट्रोल सेल्समैन एवं संबंधित संस्थाओं से निवेदन किया है कोलारस अनुविभाग की बैठक में भी संबंधित संस्थाओं के प्रबंधकों की बैठक लेकर समझाईस दी गई थी कि पूरा खादयान बांटे हितग्रहियों को परेशान न करें गरीबों का राशन है गरीबों को दिया जाना चाहिये लेकिन कोई असर नहीं हुआ और लगातार शिकायत जारी हैं सुधार न होने पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं शिकायत आने पर संस्था प्रबंधक एवं सेल्समैन पर एफआईआर हुई है कोलारस विधानसभा के कोटा नाका एवं रिन्हाय दो स्थानों पर तथा पिछोर विधानसभा के मुहारी कला एवं आसपुर दो स्थानों पर मैं पुनः आग्रह करता हूं कि गरीबों का खादयान पूरा उन तक पहुंचाये बीच में कालाबाजारी न हो और प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने को मजबूर न करें अगर शिकायते लगातार होती रही तो किसी भी सेल्समैन एवं संस्था प्रबंधकों पर एफआईआर की कार्यवाही पुनः हो सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म