बार्ड क्रमांक 12 मॉर्डन ब्राइट स्कूल में नया वेक्सीनेशन केन्द्र बनाया गया

बार्ड क्रमांक 12 मॉर्डन ब्राइट स्कूल में नया वेक्सीनेशन केन्द्र बनाया गया

शीलकुमार यादव बदरवास  - बदरवास में एक और वेक्सीनेशन सेंटर बनाया गया जो बदरवास के हनुमान कॉलोनी में वार्ड न. 12 स्तिथ मॉर्डन ब्राइट स्कूल में शुभारंभ किया है। क्योंकि लोकडॉन में हनुमान कॉलोनी रेड जॉन में थी इसलिए उस बार्ड के लोगो ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लग सके इसी उद्देश्य के साथ यहा सेंटर बनाया है इस बार्ड के लोग बड़ चढ़कर वेक्सीन लगवा रहे है। 100 वेक्सीन के लक्ष्य के साथ सुरु हुए इस केंद्र पर मात्र 2 घंटे में ही 50 वेक्सीन लग चुकी हैं और लोगो की लाइन जारी रही । और 5 घंटे में ही टारगेट पूरा हो गया टारगेट को पूरा करवाने में सुमित यादव व उनकी टीम ने लोगो को घर घर जाकर जागरूक किया। इस अवसर पर सुमित यादव के साथ मौजोद स्वास्थ्य विभाग की टीम,  धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह यादव,मनीष बैराग, गोविन्द अवस्थी , शैतान सिंह यादव, पूरन जाटव, महेंद्र परिहार, एवं बार्ड के लोग जागरूक अभियान में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म