शिकायत के चलते कोटा नाका सेल्समैन पर फूड इंस्पेक्टर ने कराई एफआईआर
संजू शर्मा कोलारस - कोलारस परगने के तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम वनोपज सरकारी संस्था सेसइ सड़क द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोटा नाका पर सेल्समैन दीनदयाल सोनी द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाला राशन पूरा एवं सही से ना बांटने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत लगातार की जा रही थी जिस पर कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल के निर्देशन में नायब तहसीलदार पूजा यादव एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा स्वर्णकार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोटा नाका पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुली पाई गई और दुकान पर निगरानी समिति का बोर्ड, वितरण पंजी का होना ना पाया गया इस मौके पर शिकायतकर्ता नारायण आदिवासी एवं अमर सिंह आदिवासी उपस्थित मिले एवं उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि हमें सेल्समैन द्वारा पात्रता अनुसार 5 से 10 किलोग्राम राशन कम दिया गया है और साल भर में दो से तीन बार केरोसिन तेल दिया जाता है निरीक्षण में मौके पर मई-जून का पी.एम.जी.के.ए.वाय. किया जा रहा था जिस के संबंध में सेल्समैन द्वारा कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया एवं उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि पीओएस मैं हमारे फिंगर लगवाने के उपरांत सेल्समैन द्वारा कुछ उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाता है उक्त सेल्समैन दीनदयाल सोनी पर कार्यवाही की गई है।