गिट्टी से भरे डंपर चालक ने ऑटो में मारी टक्कर ऑटो में सवार 6 लोगों को आई चोट

गिट्टी से भरे डंपर चालक ने ऑटो में मारी टक्कर ऑटो में सवार 6 लोगों को आई चोट 
संजू शर्मा कोलारस - कोलारस बाईपास पर स्थित श्रीजी वेयर हाउस के सामने बदरवास तरफ से आ रहा गिट्टी से भरे ट्रक चालक ने शिवपुरी तरफ से कोलारस आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार तीन महिला दो पुरुष सहित दो बच्चों के चोट आई है जिसमे 2 महिला 2 पुरुष की गंभीर चोट आई है जिन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार बछोरा निवासी  परिवार पूजा अर्चना करने के लिए कोलारस आ रहे थे तभी कोलारस बाईपास श्रीजी वेयर हाउस के पास डंपर  एमपी 33 एच 2819  ऑटो में टक्कर मार दी पिंकी कलावती शिमला राजेंद्र मालती एकांश संजना कुशवाह निवासी बछोरा शिवपुरी जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए चालक को राहगीरो की मदद से खालसा होटल पर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है इस पर पुलिस ने धारा 337 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म