तोमर का भाजपा नेता एमपी रघुवंशी के नेत्रत्व में जोरदार स्वागत किया गया
कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम देहरदा सड़क पर गुरूवार को भाजपा नेता एमपी रघुवंशी के नेतृत्व में नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर जितेंद्र रघुवंशी, लल्लू कुशवाह, शिव कुमार रघुवंशी, रामकुमार शिवाहरे, घनश्याम कुशवाह, उद्दिष्ट रघुवंशी, महेंद्र कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, आसाराम कुशवाह, शिवचरण जाटव आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं तोमर का किया स्वागत।
Tags
कोलारस