शिकायत के चलते रन्नौद के रिनाय में उचित मूल्य दुकान संचालक पर फूड इंस्पेक्टर ने कराई एफआईआर
कोलारस - कोलारस परगने के रन्नौद तहसील के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत रिनाय से आ रही है जहां सैल्समैन गरीबों के हक को डकार गया इस मामले की शिकायत ग्रामीण कई बार अनुविभागी अधिकारी कोलारस सहित तहसीलदार से कर चुके है परंतु आज दिनांक तक उक्त सेल्समैन पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ग्रामीणों ने बताया कि हमें समय पर राशन नहीं मिलता और कई महीनों से भी हमें राशन नहीं दिया गया है हमारी ग्राम में सेल्समैन की मनमानी के चलते कहीं ग्रामीणों को हर महीने राशन नहीं मिलता है और जब हम उनसे बोलते हैं कि हमें राशन नहीं मिला है तो सेल्समैन बोलता है कि मैं नहीं दे पाऊंगा आपको जो करना है वह कर लो जब हमने अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम कोलारस गणेश जयसवाल से शिकायत की तब हमारी सुनवाई आज हुई है और जांच टीम ने कई सारी अनियमितताएं उचित मूल्य की दुकान पर पाई गई है
मामला तहसील रन्नौद के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिनाय का है जहाँ उचित मूल्य की दुकान की अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के पास बार-बार शिकायत होने पर अनुविभागीय अधिकारी कोलारस में एक टीम गठित की और जांच पर भेजा जांच टीम में रन्नौद तहसीलदार प्रेमलता पाल फूड विभाग अधिकारी सहित दो लोगों ने उचित मूल्य की दुकान जांच की और ग्रामीणों से बात की तो कई ग्रामीणों ने बताया कि हमें समय पर राशन नहीं मिलता और कई महीनों से भी हमें राशन नहीं दिया गया है हमारी ग्राम में सेल्समैन की मनमानी के चलते कई ग्रामीणों को हर महीने राशन नहीं मिलता है और जब हम उनसे बोलते हैं कि हमें राशन नहीं मिला है तो सेल्समैन बोलता है कि मैं नहीं दे पाऊंगा आपको जो करना है वह कर लो जब हमने अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम कोलारस गणेश जयसवाल से शिकायत की तब हमारी सुनवाई आज हुई है और जांच टीम ने कई सारी अनियमितताएं उचित मूल्य की दुकान पर पाई है।