मुख्यमंत्री चौहान के सजाती भाईयों ने कोलारस आगमन के दौरान युवा भाजपा नेता तोमर का किया स्वागत

मुख्यमंत्री चौहान के सजाती भाईयों ने कोलारस आगमन के दौरान युवा भाजपा नेता तोमर का किया स्वागत

कोलारस - केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर गुरूवार को कोलारस के एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने आये हुये थे उनके साथ युवा भाजपा नेता भी मौजूद थे कोलारस आगमन के दौरान तोमर का जगह जगह स्वागत किया गया इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सजाती भाईयों ने भी कई जगह स्वागत किये इसी क्रम में सूरज धाकड़ संचालक श्री पैथोलेव एवं चिकित्सका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ. राजेश भार्गव ने कोलारस आगमन के दौरान युवा भाजपा नेता तोमर का स्वागत किया सूरज धाकड़ ने बताया कि ग्वालियर से मेरे और परिवार के भाजपा नेता तोमर से नजदीकी संबंध है कोलारस आगमन की सूचना मिलने पर हमें बड़ी प्रसंन्नता हुई तोमर के शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में कोलारस आगमन से युवा भाजपा नेताओं को बल मिलने की बात युवा भाजपा नेता सूरज धाकड़ संचालक श्री पैथोलेव ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कही।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म