कोरोना वाॅरियर्स के रूप में कोलारस के पटवारी लोधी का किया सम्मान
कोलारस - कोलारस नगर के प्रमुख पटवारी रवि लोधी ने कोरोना काल के दौरान कोलारस नगर के लोगो की राजस्व से संबंधित समस्याओं के बारे में तत्काल निराकरण करने पर कोलारस द टुडे टाईम्स (इंडिया) प्रेस के रिर्पोटर शाकिर खान के द्वारा कोलारस नगर के पटवारी रवि लोधी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इस अवसर पर कोलारस मीड़िया के लोग भी सम्मान के दौरान मौजूद रहे।
Tags
कोलारस