शहर के चिकित्सकों ने की वैक्सीनेशन के लिए अपील
शिवपुरी - कोरोनावायरस ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है अब इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है। इस अवसर पर हम सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देते हैं जिस प्रकार कोविड महामारी के दौरान चिकित्सकों ने काम किया और मरीजों की जान बचाई वह सराहनीय है इसी प्रकार वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं शहर के चिकित्सकों ने भी इस अभियान से जुड़कर वैक्सीनेशन के लिए जनमानस से अपील की है कोविड महामारी के दौरान भी कई चिकित्सकों ने जिला प्रशासन के साथ जुड़कर कोविड मरीज़ों को परामर्श दिया। वैक्सीनेशन अभियान में भी कई चिकित्सक जुड़े हैं इसमें शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ और वर्तमान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शिवपुरी के अध्यक्ष डॉ निसार अहमद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा जैन, डॉ कल्पना बंसल, अरिहंत पैथोलॉजी के डायरेक्टर डॉ दिलीप जैन, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ भगवत बंसल ने भी वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की है। साथ ही सभी ने कोविड से बचाव के लिए लगातार सावधानी बरतने के लिए भी कहा है क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए घातक हो सकती है इसलिए हमें अभी भी सावधानी बरतना है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करना है