फिरोजाबाद - फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में रविवार को पुलिसकर्मी ने महिला से उसके पति की रजामंदी से रेप किया महिला की तहरीर पर पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया पति और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश की जा रही है खैरगढ़ निवासी एक युवक की पीआरबी (डायल 112) पर तैनात सिपाही मनोज कुमार से दोस्ती हो गई युवक ने रविवार को अपनी पत्नी से कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है पति ने पत्नी से घायल भाई को देखने चलने को कहा भाई के एक्सीडेंट की खबर सुनकर महिला घबरा गई और चलने को तैयार हो गई।
पुलिसकर्मी लेकर आया था अपनी कार
पीड़ित महिला के पति ने अपने पुलिसकर्मी दोस्त मनोज कुमार को घर पर बुलाया। मनोज अपनी वैगनार लेकर युवक के घर पहुंच गया। युवक पत्नी को गाड़ी में बैठाकर पुलिसकर्मी के साथ निकल गया।
पति को कार से उतारा, शराब पीकर रेप किया
मायके पहुंचकर पीड़िता ने घटना बताई महिला की मानें तो पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने गाड़ी से उतर कर शराब पी। रास्ते में सुनसान क्षेत्र में महिला का पति गाड़ी से उतर गया। महिला की मानें तो पति के जाने के बाद पुलिसकर्मी ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद पत्नी को पृथ्वीपुर के समीप छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता का मायका समीप में ही है। वह अपने मायके पहुंची। वहां देखा तो उसके भाई का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ था। उसने मायके वालों को आप बीती बताई। उसकी बात सुनकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। महिला अपने भाई के साथ थाना खैरगढ़ पहुंची। उसने घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने तत्काल निलंबित किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि महिला ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें पीआरवी पर तैनात आरोपी पुलिसकर्मी पर अपने पति के सहयोग से दुराचार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पति की तलाश की जा रही है। पीआरबी पर मनोज के साथ तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से भी जानकारी ली जा रही है।
Tags
फिरोजाबाद