कोलारस आगमन पर पूर्व पार्षद भार्गव ने किया सांसद सिंधिया का स्वागत
कोलारस - मंगलवार को शिवपुरी होते हुये कोलारस से गुना प्रस्थान के दौरान राज्य सभा सदस्य (सांसद) ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन की पूज्य माता जी के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने कोलारस आये हुये थे इस दौरान कोलारस आगमन पर पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव, भाजपा नेता ओपी भार्गव, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, मंडल अध्यक्ष भाजपा शिखर धाकड़, विपिन खैमरिया वरिष्ठ भाजपा नेता कोलारस, ठेकेदार दीपक भार्गव सहित अनेक भाजपाईयों ने कोलारस में प्रवेश से पूर्व सांसद सिंधिया का स्वागत किया गया स्वागत के क्रम में मानीपुरा में शिवहरे आॅफिस के सामने नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे एवं उनके समर्थकों ने स्वागत किया।
Tags
कोलारस