बदरवास नगर परिषद के लिये पार्क, खेल मैदान के लिये जमीन आवंटित, कोलारस के लिये जल्द होगी प्रक्रिया पूर्ण-विधायक कोलारस
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कोलारस एवं बदरवास के लिये नगर पंचायत क्षेत्र में खेल मैदान एवं पार्क निर्माण के लिये जमीन हुई आवंटित बदरवास में 20 बीघा जमीन खेल मैदान के लिये एवं पार्क निर्माण हेतु 2.5 बीघा जमीन आवंटित की गई है साथ ही राजस्व रिकाॅर्ड में नगर पंचायत के नाम दर्ज हो गई है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुये मंगलवार को बताया कि बदरवास एवं कोलारस नगर पंचायत क्षेत्र में खेल मैदान एवं पार्क निर्माण के प्रयासों में बदरवास के खेल मैदान के लिए 20 बीघा जमीन एवं पार्क हेतु 2.5 बीघा जमीन आवंटित होकर राजस्व रिकॉर्ड में नगर पंचायत के नाम दर्ज करा दी गई है कोलारस की फाइलें अभी प्रचलन में है इन कार्यो पर शीघ्र निर्माण प्रारंभ हो इसके प्रयास जारी हैं ज्ञात होगा की 22 मार्च 2021 को विधायक दल की बैठक में सीएम हाउस में रघुवंशी द्वारा मुख्यमंत्री चैहान से मांग रखी गई थी जिस पर अनेक विधायक को द्वारा चर्चा में समर्थन प्राप्त होकर उसी दिन निर्णय हुआ था कि प्रदेश की हर पंचायत एवं नगर पंचायत में खेल मैदान बनेंगे।