20 प्रतिशत कमीशन के आरोप के बाद एई गुप्ता मंगलवार को नहीं पहुंचे कार्यालय
कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के मनरेगा में पदस्थ एई जितेन्द्र गुप्ता जिनके ऊपर सोमवार की शाम ग्राम पंचायत झांडेल प्रधान के पुत्र भरत धाकड़ ने स्वयं एई एवं मीड़िया कर्मियों के समक्ष 13 लाख 79 हजार के करीब रूपयों की लागत से तालाव का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद बिल तैयार करने के लिये एडवांस में 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप कैमरे के सामने भरत धाकड़ द्वारा लगाया गया भरत धाकड़ के आरोप के बाद मंगलवार को एई जितेन्द्र गुप्ता कोलारस जनपद पंचायत के मनरेगा कार्यालय में नहीं आये मनरेगा के सूत्रों ने बताया कि एई भरत धाकड़ द्वारा विवाद के भय के कारण कार्यालय नहीं आये और जिले में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मीड़िया के द्वारा ऊठाये गये मुददे के बाद मामले को शांत करने तथा स्वयं को पाक साफ सिद्ध करने के लिये निलम्बन की कार्यवाही से बचने एवं कोलारस से दूसरे ब्लाॅक में जाने के लिये सैटिंग के चलते मंगलवार को गुप्ता के मनरेगा कार्यालय नहीं आने की जानकारी मनरेगा के सूत्रों से प्राप्त हुई है।