विश्व नशा दिवस पर नशे की आदत, नशीले दवाओं के अवैध परिवहन पर कार्यशाला संपन्न

विश्व नशा दिवस पर नशे की आदत, नशीले दवाओं के अवैध परिवहन पर कार्यशाला संपन्न

शिवपुरी - संकल्प संस्था एवं जिला स्वास्थ्य समिति  शिवपुरी  के द्वारा संकल्प संस्था के कार्यालय मे विश्व नशा दिवस पर नशे की आदत, नशीले दवाओं के अवैध परिवहन से संबंधित कार्यशाला आयोजित के अवसर पर नशा मुक्ति के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. आशीष व्याश थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के परियोजना निदेशक संदेश बंसल  द्वारा की गई कार्यक्रम का सचालन संस्था के परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ मे डॉ. आशीष व्यास जी द्वारा सर्वप्रथम नशे के घातक परिणामों के बारे मे बताया जिसमे बताया की कैसे नशा आदमी को बर्वाद कर देता हैं और साथ ही पुरे परिवार को भी बर्वाद हो जाता हैं इसके साथ ही नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए सबको स्वस्थ्य रहने के उपाय बताये और स्वास्थ संबंधित जानकारी प्रदांन की गई समस्त IDU को सुरचित् तरीके से सिरिंज के इस्तेमाल के बारे मे बताया साथ नशा छोड़ने के उपरांत होने बाले इलाज के बारे मे भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ डॉ. आशीष व्यास जी ने बताया की नशा मुक्ति केंद्र जिला होस्पिटल मे कमरा नंबर 5 मे संचालित हैं.इसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बड़ाते हुई संस्था के परियोजना निदेशक संदेश बंसल द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे संपूर्ण जानकारी हाई रिस्क ग्रुप के लोगो को दी गई जिसमे कंडोम के उपयोग एवं लाभ के बारे मे बताया गया. कार्यक्रम को आगे बढाते हुए डॉ. योगेश मिश्रा द्वारा योंन संचारित बीमारियों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई.इस मौके पर  नोडल डॉ. आशीष व्यास जी, संस्था के परियोजना निदेशक संदेश बंसल, सिटी कूर्डिनेटर सुश्री शालिनी दिवाकर,डॉ. योगेश मिश्रा, परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, केशव झा, सुनीता कुशवाह, योगेश शर्मा  जीतेंद्र राजपूत, रानी परिहार, लक्ष्मी कुशवाह आदि सदस्य उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म