जिला स्वास्थ्य केन्द्र की तरह कोलारस में ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन शनिवार को करेंगे सांसद, विधायक - शिखर धाकड़

जिला स्वास्थ्य केन्द्र की तरह कोलारस में ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन शनिवार को करेंगे सांसद, विधायक - शिखर धाकड़ 

कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय का स्वास्थ्य केन्द्र जिसे आजादी के बाद कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा जल्द मिलने वाली है भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अथक प्रयासों से कोलारस के लोगो की जान कोरोना महामारी से बचाने के लिये

कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र को ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिलने के साथ शनिवार की दोपहर 12 बजे के उपरांत क्षेत्रीय सांसद के.पी. यादव एवं कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे वीएमओ निवास के पास ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन किया जायेगा जल्द ही कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही कोरोना महामारी से लडने में भी कोलारस के लोगो एवं चिकित्सकों को मदद मिलेगी शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट के शुभारम्भ में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड ने पार्टी के लोगो के साथ कोलारस नगर के सभी लोगो से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म