कोलारस में पहली बार नारकोटिक्स ब्यूरो की शिवहरे भवन-सरदार जी के गोदाम पर 24 घण्टे से जारी है रेड
हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस में राई जाने वाले तिराहे पर शिवहरे होटल के नीचे शिवहरे की दुकान एवं एक अन्य गोदाम में विदेशों से आने वाली पुट्टी को कंटेनर के द्वारा गोदाम एवं दुकान में निवोदा के सिख युवकों द्वारा बीते कुछ दिनों पूर्व रखा गया था नारकोटिक्स ब्यूरो भोपाल को उक्त कंटेनरों के माध्यम से पुट्टी के कट्टो के बीच नसीले पदार्थो की तस्करी के संबंध में खुपिया जानकारी हाथ लगी थी जिसके बाद गुरूवार की दोपहर से भोपाल के नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा उक्त सूचना के आधार पर रेड डाली गई जिसकी कार्यवाही गुरूवार की दोपहर से शुक्रवार की देर रात्रि तक जारी रही इस बीच घटना स्थल पर मौजूद सूत्रों ने जानकारी में बताया की नारकोटिक्स ब्यूरो की सूचना पर कोलारस पुलिस भी गुरूवार से शुक्रवार की देर शाम तक सुरक्षा में लगी हुई है जिनकी मौजूदगी में गुरूवार से नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम दुकान एवं गोदाम में रखे हजारों पुट्टी के कट्टो में से सूचना के आधार पर नशीले पदार्थो की तलास में मजदूरों की मदद से बीते 30 घण्टे से एक एक कट्टे की तलाशी ले रही है कार्यवाही शुक्रवार की देर रात्रि पूर्ण हो जाने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी देने की बात कह रहे है नारकोटिक्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने रेड की कार्यवाही की है यदि पुट्टी रखने वाले एवं उनके सहयोगी यदि पुट्टी के साथ नशीले पदार्थो का विदेशों से तस्करी नहीं करते तो उन्हें विभाग के सामने आना चाहिये था किन्तु दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुट्टी रखने वालों से लेकर दुकान वाले भी सामने नहीं आये है जिसके चलते नारकोटिक्स ब्यूरो का शक और बड़ गया है वह सूचना के आधार पर दुकान एवं गोदाम के बाद आगे भी कार्यवाही जारी रख सकती है जब तक सूचना के आधार पर नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही एवं पुट्टी रखने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो के हाथ नहीं लग जाते है।
क्या है नारकोटिक्स ब्यूरो - केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत एक अधीनस्थ कार्यालय है। ब्यूरो के प्रबंधन को नियंत्रित करता है, और खेती और अफीम, डोडा, और अन्य मादक दवाओं के व्यापार के लिए नीतियां बनाता है। कानूनी खेती के बारे में विवरण, लाइसेंस, केन्द्रीय सरकार द्वारा चयनित इलाकों में पेशकश प्राप्त करने के लिए शर्तों, निर्माण, और नशीली दवाओं के आयात और निर्यात का विवरण दिया गया है। प्रयोक्ता स्वापक औषधि आयात, निर्यात और कंपनियों के लिए कोटा के आबंटन से संबंधित प्रपत्र नशीले पदार्थों के कानून, अपराध और दंड आदि पर कार्य करता है, दवाओं की बरामदगी के रूप.