महिला थाने का किया उद्घाटन, कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों का सम्मान

महिला थाने का किया उद्घाटन, कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों का सम्मान

शिवपुरी - पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला थाने बनाए गए हैं शिवपुरी में गुरुवार 1 जुलाई को कोतवाली में महिला थाने का उद्घाटन हुआ। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने महिला थाने का उद्घाटन किया। इस महिला थाने की थाना प्रभारी श्रीमती सरोज होंगी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर नियंत्रण और उनकी सुरक्षा के लिए महिला थाने की शुरुआत की गई है ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी समस्या बता सकें महिला थाने के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की महिला कर्मी जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान और वैक्सीनेशन महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है उन महिलाओं को सम्मानित किया गया और सभी से इसी प्रकार आगे भी कार्य करने की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में चिकित्सक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, शिक्षिका, सफाईकर्मी, स्वसहायता समूह की महिलाओं जनअभियान परिषद की वालंटियर, पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं आदि को सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म