विधुत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर जाने से रन्नौद क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ध्वस्त, कोलारस एई को ज्ञापन सौंप आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल


जय कुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत रन्नौद विद्युत मंडल से लगे अकाझिरी फीटर बंद पड़ा है विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले  जाने से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई हो बंद हो चुकी है ,जिससे प्रतिदिन की दिनचर्या पर प्रभाव पडा है बिजली से पानी ,आटा चक्की सब कुछ बंद पढ़े हुए हैं सोमवार को सुबह से ही क्षेत्र में लाइट की सप्लाई बंद कर दी गई थी शाम तक अकाझिरी फीटर चालू नहीं किया गया जिसमें दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों को बिजली सप्लाई नही हो रही है क्षेत्र में बिजली ना आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है कि बिजली विभाग जब बिजली बिल जमा नहीं करते तो बिजली काट देते हैं लेकिन स्थान उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं इसके  बावजूद भी विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की मनमानी का दंश ग्रामीण खेल रहे हैं। और जहां तक बात करें अकाझिरी फीटर ऑपरेटर ऑफिस का ताला लगाकर चाबी चाबी रन्नौद आफिस मै जमा कर गया है इस प्रकार से चालू करना असंभव हो रहा है।

इन गांवो की सफ्लाई ठप्प- अकाझिरी, धंधेरा, नेगमा, जरिया, इचोनिया, भिलारी, मोहमदतपुर, गुरूकुदवाया, आदि आउट सोर्स के कर्मचारी हड़ताल पर जाने से समस्या हो गई है हम कर्मचारी शिवपुरी से मंगवा रहे हैं और विद्युत सप्लाई करवाते हैं ए.ई. अशोक मंगल विद्युत विभाग कोलारस सभी जगह की बिजली की सप्लाई हो रही है लेकिन हमारे यहां का फी टर बंद पड़ा हुआ है फिटर ऑपरेटर चाबी लेकर भाग गया है हमने संबंधित विभाग को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक फीटर विद्युत सप्लाई नहीं की गई है रात काटना मुश्किल हो रहा है -उमेश शर्मा नेगमा।

कोलारस विधुत विभाग के एई को ज्ञापन सौंप कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल 

कोलारस - कोलारस विद्युत विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियों ने सोमवार से अपनी मांगो को लेकर एई अशोक मंगल को ज्ञापन सौंपा बता दे कि 27 सितम्बर सोमवार को ज्ञापन सौंपने के बाद से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे विधुत विभाग के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सोमवार को एई अशोक मंगल को ज्ञापन दिया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म