कोलारस परगने के सभी लोग 1 नवम्बर से राजस्व रिकार्ड शुद्धिकरण पख बाड़ा में पहुंचकर उठाये लाभ - कोलारस विधायक

 कोलारस - राजस्व विभाग की ओर से रिकार्ड शुद्धिकरण पखबाङा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक किया  जा रहा है जिसमे राजस्व रिकार्ड मे विद्यमान विभिन्न त्रुटियां का अभियान चलाकर  शुद्धिकरण किया जाएगा। इस दौरान फौती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधित त्रुटियों का सुधार, व्यापवर्तन आवर्तन डाटा एंट्री, खसरा क्षेत्रफल सुधार, रिक्त भूमि स्वामी सुधार, आदि का बडे पैमाने पर सुधार किया जायेगा। 

 




 कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया  कि यदि किसी किसान के भूमि से संबंधित खसरा-खतौनी मंे यदि कोई त्रुटि हो तो जरूरी दस्तावेज के साथ तहसील या अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करंे जिससे रिकार्ड शुद्धिकरण अभियान का लाभ अधिकाधिक लोगो को हो सकंे यदि किसी के राजस्व संबंधित भूमि सुधार होना है तो वह अपना आवेदन उचित दस्तावेजों के साथ तहसील मुख्यालय में जमा करा सकता है जिससे राजस्व विभाग द्वारा चलाये जा रहे शुद्धिकरण अभियान का लाभ मिल सकें।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म