शिवपुरी के अनेक फिडरों के साथ कोलारस अंचल में भी रहेगी मंगलवार को 4 घण्टे विधुत कटौती

कोलारस - कोलारस विधुत मंडल के एई अशोक मंगल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले भर के अनेक फिडरों पर विधुत की सप्लाई बांधित रहेगी इसी क्रम में कोलारस परगने के कोलारस शहर, बदरवास शहर, लुकवास ग्रामीण, चंदौरिया ग्रामीण, राई ग्रामीण सहित अन्य फिडरों पर भी लोड सैटिंग के चलते मंगलवार 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक विधुत कटौती रहेगी विधुत कटौती के समय में विशेष कारण के चलते फेरबदल अथवा समय परिवर्तन भी किया जा सकता है आदेश के अनुसार मंगलवार को कोलारस परगने में जिले के अन्य फिडरों की तरह 04 घण्टे विधुत कटौती रहेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म