शिवपुरी - शिवपुरी जिले में सोमवार को आईसर ट्रेक्टर किसान मिलन समारोह आयोजन भारत- ऑटोमोबाइल शिवपुरी पर किया गया जिसमें लगभग 280 किसान सम्मिलित हुए इस अवसर पर 11 -ट्रैक्टर विक्रय किए गए, 40 -इंक्वायरी एवं 10 - हॉट इंक्वायरी, 02 -ट्रैक्टर बुकिंग, 05- पुराने ट्रैक्टर डिलीवर किए गए जिसमें कंपनी की ओर से चंदन सिंह एवं दिनेश शर्मा की उपस्थिति मैं स्क्रैच कार्ड प्रोग्राम भी किया गया जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक के किसानों को उपहार आइटम का वितरण किया जिसमें फ्रिज, एलसीडी, वॉशिंग मशीन, चांदी, सोना, जूसर मिक्सर आदि गिफ्ट आइटम किसानों को प्रदान किए गए।
Tags
शिवपुरी