अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर की मदिरा जप्ती की कार्यवाही


शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा बिक्री के प्रति जिला प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों, ढेरों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि गतदिवस शिवपुरी जिले के पिछोर वृत में बामोरकला कंजर डेरा, रिछारी, नदनवारा की पहाड़ियों के जंगलों पर दबिश देकर अवैध शराब के सात प्रकरण कायम किए गए। इनमें तीन प्रकरण 34(1), चार प्रकरण 34(1)(एफ) के कायम किए। उक्त प्रकरणों में 8000 किलो गुड़ लहान तथा 40 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। उक्त जप्त मदिरा एवं गुड़ लाहान का अनुमानित मूल्य लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए है। 

इस कार्यवाही में वृत्त पिछोर प्रभारी नीरज त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक, विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, रमेश दांगी, मोहन लाल वैश्य, राजेन्द्र कौरव आबकारी मुख्य आरक्षक, जगदीश, गिर्राज, भूप सिंह धाकड़, आबकारी आरक्षक एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।


إرسال تعليق

أحدث أقدم

संपर्क फ़ॉर्म