कोलारस - कोलारस आजादी के बाद से बस स्टैंड का इंतजार कर रहा था क्योंकि विधानसभा मुख्यालय में बस स्टैंड बनना तो बड़ी बात है मुख्य जगह पर चौराहे पर महिलाओं को बाथरूम तक उपलब्ध नहीं हो पाये विधायक रघुवंशी के बनने के बाद वह लगातार विकास कार्र्याे के लिये जुटे हुये है उसी का परिणाम है कि कोलारस में बस स्टैंड निर्माण के लिये आवंटित भूमि को बिना भू-भाटक जमा किये उपलब्ध हो सकेंगी और दुकान निर्माण की नीलामी से प्राप्त राशि से कोलारस में बस स्टैंड का निर्माण तीन माह के अंदर यानि जनवरी तक नव वर्ष में प्रारम्भ होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित मेला ग्राउड के पास एवी रोड़ से लगे हुये शासकीय भूमि सर्वे नं. 534 रकवा 1.181हे. में से कलेक्टर महोदय के प्र.क्र. 51/2012-13/अ-59 आ. दिनांक 20.08.2013 के क्रम में 0.627हे. की भूमि परिवर्तित कर नगर परिषद के लिये आवंटित हो चुकी थी जिस पर भू-भाटक यानि जमीन आवंटन की राशि लाखों रू. में जमा न करने के कारण उक्त भूमि पर बस स्टैंड निर्माण की फाईल लटकी हुई थी जिस पर विधायक रघुवंशी के विशेष प्रयासों से मध्यप्रदेश शासन द्वारा उक्त भूमि बिना शुल्क लिये शासन के नियम अनुसार नगर परिषद कोलारस को भू-भाटक माफ करते हुये उपलब्ध हो रही है उक्त भूमि बिना भू-भाटक के उपलब्ध होते ही नगर परिषद कोलारस सम्भवता इसी वर्ष के अंत तक दुकान निर्माण की प्रक्रिया से प्राप्त होने वाली राशि से कोलारस नगर में बस स्टैंड का कार्य जिसमें सड़क, शुलभ कॉम्पलेक्स, यात्रियों को बैठने के लिये हॉल का निर्माण किया जायेगा जिसके जनवरी माह तक प्रारम्भ होने की पूर्ण सम्भावना है विधायक रघुवंशी के अथक प्रयासों से कोलारस नगर को 74 वर्ष बाद बस स्टैंड एवं हाईवे पर महिलाओं को कॉम्पलेक्स की सुविधा प्राप्त होने जा रही है बीते 8 वर्षो से भूमि आवंटन होने के बाद लाखों रूपया शुल्क जमा न होने के कारण कोलारस नगर परिषद को भूमि आवंटित नहीं हो पाई थी जिसे विधायक रघुवंशी के प्रयासों के चलते शासन के आदेश अनुसार उक्त भूमि निःशुल्क प्रदान होने के साथ ही दुकान नीलामी से प्राप्त राशि से बस स्टैंड का निर्माण 74 वर्ष इंतजार करने के बाद 74 दिन के अंदर चालू होने की जानकारी प्राप्त हुई है।