कोलारस - श्री धाम वृन्दावन श्री गोपाल आश्रम के स्वामी केशवाचार्य जी महाराज इन दिनों कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में स्थित शिव दरवार में सपादलक्ष्य महामृत्युंजय कार्यक्रम कोलारस के पूर्व थाना प्रभारी संजय मिश्रा के यजमान के रूप में कर रहे है 25 अक्टूम्बर तक उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें वर्तमान भौती थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित रहेंगे इस बीच स्वामी जी ने सत्संग के द्वारा वहां उपस्थित भक्तगणों के बीच कहा कि महामृत्युंजय जाप करने से अकाल मृत्यु एवं बीमारी के भय से मनुष्य को मुक्ति मिलती है साथ ही जिस परिवार द्वारा उक्त कार्यक्रम किया जाता है वह परिवार बीमारी एवं अन्य प्रकार की समस्याओं से मुक्त हो जाता है महामृत्युंजय जाप कराना बड़ा फलदायी माना गया है जो लोग जीवन में इतना बड़ा पुन्य कार्य नहीं कर पाते ऐसे लोगो को उक्त कार्यक्रम के दर्शन एवं यज्ञ की परिक्रमा के साथ धूऐं से भी आधे के बराबर फल की प्राप्ति हो जाती है।
कोलारस थाना अंतर्गत मंदिर प्रांगण में टीआई संजय मिश्रा भौंती द्वारा सपादलक्ष महामृत्युन्जय जप एवं शिवार्चन का भव्य आयोजन चल रहा है आचार्यत्व कर रहे स्वामी श्री केशवाचार्य ही महाराज ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कलयुग पाप का युग है और भगवान भोले नाथ पाप संताप का हरण करने वाले है पूर्व संचित कर्म या वर्तमान के किसी कर्म के फलस्वरूप होने वाली अकालमृत्यु और आधिव्याधि से पीड़ित व्यक्ति को तथा मुक्ति की कामना करने वाले व्यक्ति को ऐसे दिव्य अनुष्ठानों के माध्यम से भगवान का भजन करना चाहिये स्वामी जी ने बताया यहा नित्य ही पार्थिव लिंग का निर्माण तथा विद्वान ब्राह्राणों के द्वारा जप का कार्य हो रहा है जो निश्चित ही वैश्विक संकट मयी परिस्थितियों में अमृत तत्व के समाज है यज्ञ अनुष्ठान इत्यादि धार्मिक कत्थ हमारे विश्वास को दृढ़ करते है तथा हमें हर परिस्थितियों से लड़ने का हौसला प्रदान करते है।
0 comments:
Post a Comment