कोलारस - कोलारस परगने के पांच स्थानों पर पेवर्स ब्लॉक यानि सीसी के चौके लगाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के पास मीडिया के द्वारा पहुंची विधायक रघुवंशी ने कोलारस नगर सहित परगने के अन्य स्थानों पर लगाऐ जाने वाले सीसी ब्लॉक की गुणवत्ता की जांच हेतु संबंधित विभाग को तत्काल पत्र जारी किया विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई जिसमें शिकायत सही पायें जाने पर सीसी ब्लॉक के कार्य को रोक गया अब नये सिरे से सीसी ब्लॉक के सेम्पल जांच के बाद कार्य प्रारम्भ होगा।
कोलारस नगर सहित बदरवास एवं लुकवासा सहित देहरदा सड़क एवं पडौरा चौराहे पर मुख्य मार्ग के किनारे कई किलो मीटर क्षेत्र में पेवर्स ब्लॉक यानि की सीसी के चौके लगाने का कार्य बीते कई दिनों से जारी था जिसकी शिकायत मीडिया के माध्यम से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के पास पहुंची विधायक रघुवंशी द्वारा संबंधित विभाग को तत्काल पत्र जारी कर जांच पूर्ण होने तक काम रोकने का कहा जिस पर संबंधित विभाग ने मौके पर आकर देखा तो सीसी ब्लॉक के चौके बिना पके हुये यानि की कच्चे लगाये जा रहे थे जिसके चलते उनकी गुणवत्ता मानक पैमाने पर हल्की थी विभाग ने ठेकेदार को निर्देश दिये की जिन स्थानों पर पेवर्स ब्लॉक लगाये जा चुके है उन्हें निकाल कर पुनः पके हुये पेवर्स ब्लॉक सेम्पिल पास कराने के बाद ही लगाये जाये साथ ही सीमेन्ट की गुणवत्ता का भी ठेकेदार ध्यान रखे मीडिया की जागरूकता एवं विधायक रघुवंशी की ईमानदारी के साथ तत्परता के चलते कोलारस सहित अन्य स्थानों पर कच्चे एवं घटिया पेवर्स ब्लॉक लगने से रूक गये जिससे नये पेवर्स ब्लॉक लगने पर फुटपात की मजबूती बड जायेगी।
0 comments:
Post a Comment