शिकायत के बाद भडौता बाईपास के सीसी सड़क का ठेकेदार नये सिरे से करेंगे कार्य

कोलारस - कोलारस के भडौता होते हुये खरैह को जोड़ने वाले मार्ग में भडौता गांव से होता हुआ बाईपास का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा वायपास निर्माण में सीसी सड़क में उपयोग होने वाली रेत की गुणवत्ता हल्की होने के चलते कई जगह सीसी सड़क उखड़ने की शिकायत ग्रामीण जनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से की शिकायत के बाद विधायक रघुवंशी ने संबंधित विभाग को पत्र जारी कर रोड़ की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग को दिया जांच में विभाग ने पाया की ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क में स्थानीय एवं हल्की किस्म की रेत का उपयोग वायपास सीसी सड़क निर्माण में किया गया जिसके चलते कई जगह रोड़ डलने के साथ ही छति ग्रस्त हो गई विभाग द्वारा ठेकेदार को विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की शिकायत के बाद 3 इंची मोटी सीसी अलग से गुणवत्ता युक्त रेत में करने का निर्देश दिया जिसके चलते कोलारस के भडौता से खरैह जोड़ने वाले मार्ग में विधायक रघुवंशी की सक्रियता का लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म