जंगल काटने पर लगे रोक, न भूले हम सब कोरोना काल
कोलारस - एक प्रयास अपने जीवन के अमूल्यबान बनने वाले जंगलों की ओर जिस पर अतिक्रमण करने के इरादे से जंगल को काटने पर लगे हुये है लोग जंगल को काटना यानि अपना, अपने लोगो को धोका देने के बराबर है बता दे कि पेड़-पौधे हमें कई समस्याओं एवं बीमारियों से बचाते है संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिऐं और शक्ति दिखाते हुये फोरेस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा करने के इरादे से जंगल को काटने वालों पर कार्यवाही होना चाहिए दबंग लोग जंगल पर अतिक्रमण करने के इरादे से भील, आदिवासियों को सामने रख कर फोरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर जंगल काट रहे है हालाकी यह बात किसी से भी छुपी नहीं है फोरेस्ट का जंगल कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुरा, बसाई, मानपुर से लगा हुआ क्षेत्र एवं गनेशखेड़ा के पास का फोरेस्ट क्षेत्र मिली जानकारी के अनुसार मानपुर से गले हुये फोरेस्ट क्षेत्र पर भीलों एवं आदिवासियों को आगे कर दबंगों ने कई हजार बीघा जमीन पर अतिक्रमण फोरेस्ट के जंगल को काटकर जमीन को जोतने का कार्य किया जा रहा है संबंधित अधिकारी मौन कई शिकायतों के बाद भी जंगल की और नहीं दे रहे है ध्यान।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहां कि दुखद मन से सभी से आग्रह करना पड़ रहा है की जंगल काट कर अतिक्रमण करने का सिलसिला पुराना है लेकिन बताते हुए खेद है कि अब सिर्फ क्षेत्र के लोग ही नहीं बाहर से आकर कुछ दबंग लोग आदिवासी समाज (भील) समाज के लोगो को ढालबनाकर फॉरेस्ट काटकर जमीन जोत रहे हैं यह सिलसिला तेजी से बड़ा है और यह क्रम यही नहीं रुका है आज खबर आई है की मुरैना के अपराधि पांच बंदूको के साथ कोलारस के सोनपुरा बसाई में डेरा डालकर सरेआम फॉरेस्ट का जंगल नष्ट कर जमीन को जोत रहे हैं कोलारस विधायक ने शक्ति के साथ संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि संबंधित लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर यह सब रोका जाए एवं सभी लोगो से आग्रह किया है कि इस तरह की जानकारी से सभी प्रशासन को और विधायक रघुवंशी को भी अवगत कराएं जिससे तत्काल जंगल के काटने को और अतिक्रमण को रोका जाए।
पेड़ है तो सांस है। और सांस नहीं तो जीवन नहीं।।
0 comments:
Post a Comment