झिरियन सरकार मंदिर कोलारस में नवरात्रि महोत्सव का समापन कन्या भोज के साथ शनिवार को

कोलारस - कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुये नियमों को ध्यान में रखते हुये कोलारस के मानीपुरा एवी रोड पर स्थित प्रचीन स्थान झिरियन सरकार के नाम से विख्यात पर शरदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन 07 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा प्रति वर्ष की भांति श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा झिरियन वाले की असीम कृपा से श्री मंहत शंकर दास जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शरदीय नवरात्र बैठकी कलश स्थापना, ध्वजा रोहण 07 अक्टूबर गुरूवार को श्री दुर्गा सप्तसती पाठ प्रारम्भ किया गया साथ ही गुरूवार 14 अक्टूबर को श्री अखण्ड रामायण प्रारम्भ एवं 15 अक्टूबर शुक्रवार को पूर्णाहुति साथ ही 16 अक्टूबर शनिवार को प्रभु महाप्रसादी, कन्या भोज, विप्र.भण्डारा समय शाम 05 बजे से 09 बजे तक रखा गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म