शिवपुरी - किसान भाई फसल बोते समय अधिकांशतः डी.ए.पी. खाद का उपयोग करना अच्छा समझते हैं लेकिन एन.पी.के. खाद किसी भी तरह से डी.ए.पी. खाद से कमतर नहीं होती है। एन.पी.के. खाद का प्रयोग कर किसान अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। जिले में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है।
उपसंचालक कृषि शिवपुरी यू.एस.तोमर ने बताया कि एन.पी.के. खाद में नत्रजन व फॉसफोरस के साथ ही पोटाश भी होती है भूमि के तीनो प्रमुख तत्व होने से एन.पी.के. पैदावार बढ़ाने में सहायक होने के साथ ही मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी बढ़ाता है जबकि डी.ए.पी. खाद मे पोटाश नहीं होती है उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे डी.ए.पी. से 1.5 गुना मात्रा में एन.पी.के. का प्रयोग करें एक एकड़ भूमि मे डी.ए.पी. जहां 52 किलो प्रयोग की जाती है वहीं एन.पी.के. 75 कि.ग्रा. प्रयोग की जाती है। 1 बीघा जमीन में डी.ए.पी. 33 कि.ग्रा. तथा एन.पी.के. 48 कि.ग्रा. मात्रा प्रयोग की जाती है वहीं 1 बिस्वा भूमि में 1.6 कि.ग्रा. डी.ए.पी या 2.4 कि.ग्रा. एन.पी.के. का उपयोग किया जाना चाहिए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment